No products in the cart.

Contacts

92 Bowery St., NY 10013

thepascal@mail.com

+1 800 123 456 789

बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने किया स्त्रीत्व
फाउंडेशन के पोस्टर का विमोचन

उदयपुर हेल्थ फेस्टिवल में स्त्रीत्व फाउंडेशन द्वारा मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस का शिविर लगाया गया, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे ने संस्था के प्रोजेक्ट मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस एवं हेल्दी माइंडस का पोस्टर विमोचन किया । गोडसे ने संस्था के कैंपेन की सरहाना भी की और कहा आजकल स्ट्रेस भरी लाइफ में और आजकल की जीवनशैली में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी समान महत्व है।

संस्था के डायरेक्टर समी शेख औऱ पूजा स्याल शेख ने बताया कि आजकल के दौर में शारीरिक स्वास्थ के साथ मानसिक स्वास्थ के प्रति भी जागरूकता बहुत जरुरी है, इसलिए संस्था ने ये कैंपेन की पहल की है । चीफ सेक्रेटरी वैशाली चौधरी ने बताया की आयोजन के दौरान काफी लोगो को इमोशनल हेल्थ, मेन्टल हेल्थ, डिप्रेशन कैसे दूर करे, ऐसे कई टिप्स दिए गए । संस्था की तरफ से फ्री काउंसलिंग सेशंस के कूपन भी दिए गए । आयोजन में नाथद्वारा के विधायक विश्वेंद्र सिंह मेवाड़ ने भी कैंपेन की सराहना की । स्त्रीत्व टीम से अरविन्द पाठक औऱ वीना पाठक भी मौजूद रहे । संस्था बीते 3 सालो से इस मिशन पर कार्य कर रही है ।

Blog News Coverage 

https://jantantrakiawaz.blogspot.com/2024/03/blog-post_792.html

https://agamymedia.com/bollywood-actress-mugdha-godse-releases-poster-of-stritva-foundation/

https://agamymedia.com/bollywood-actress-mugdha-godse-releases-poster-of-stritva-foundation/

Free Counselling Session Form